प्रियंका चतुर्वेदी का ये वीडियो हो गया वायरल, राज्यसभा में सभापति की कुर्सी पर बैठते किया ये काम

शिवसेना की बेबाक सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है

जिसमें वह राज्यसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठ कर अध्यक्षता करती नजर आ रही हैं.

कार्यवाही के दौरान प्रियंका किसी को डांटती नजर आ रही थी

और कह रही थी कि बैठ जाइए मैं इस कुर्सी पर बैठी हूं और आप इसका अपमान कर रहे हैं.

अब सवाल यह है कि वह उपराष्ट्रपति की कुर्सी पर क्यों बैठीं?

रिपोर्ट के मुताबिक भारत के उपराष्ट्रपति राज्यसभा के सभापति होते हैं. वह राज्यसभा के सदस्य तो नहीं होते हैं

लेकिन राज्यसभा सदन के सत्रों की अध्यक्षता करने की पूरी जिम्मेदारी उपराष्ट्रपति की ही होती है.

कभी ऐसा होता है कि उपराष्ट्रपति राज्यसभा में नहीं मौजूद होते हैं तो इसकी जिम्मेदारी राज्यसभा के उपसभापति की होती है.

उपसभापति का चयन राज्यसभा के सदस्यों द्वारा ही किया जाता है.

कभी ऐसा हो कि सभापति और उपसभापति दोनों ही सदन की कार्यवाही में मौजूद न हो तब सभापति द्वारा एक पैनल का गठन किया जाता है.