भारत के इतिहास में पहली बार हुई थी किसी मुख्यमंत्री की हत्या, जानिये

भारत के इतिहास में पहली बार किसी मुख्यमंत्री की हत्या 31 अगस्त 1995 को हुई थी.

जब पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की एक मानव बम हमले में हत्या कर दी गई. चलिए जानें कैसे हुई थी उनकी हत्या.

बेअंत सिंह ने साल 1992 में पंजाब के मुख्यमंत्री का पद संभाला था उन्हें पंजाब में अलगाववादी ताकतों पर काबू करने के लिए जाना जाता था.

पंजाब आजादी के बाद से ही समय-समय पर अलगाववादी आंदोलनों और हिंसा का गढ़ रहा था. 1980 और 1990 के दशक में पंजाब में अलगाववाद का दौर था.

इस दौरान कई बार राष्ट्रपति शासन लागू हुआ. 1992 में हालात में सुधार के बाद विधानसभा चुनाव हुए.

बेअंत सिंह ने खालिस्तानी उग्रवाद को कुचलने के लिए कड़े कदम उठाए, जिससे अलगाववादी संगठनों में उनके खिलाफ गहरी नाराजगी थी.

घटना वाले दिन 31 अगस्त 1995 को बेअंत सिंह चंडीगढ़ में सचिवालय के बाहर अपनी बुलेटप्रूफ कार में बैठने वाले थे. तभी तेज धमाका हुआ.

धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास का इलाका धूल और धुएं से भर गया. मुख्यमंत्री की कार के परखच्चे उड़ गए और उनके साथ 16 अन्य लोग भी मारे गए.

इस हमले ने न केवल बेअंत सिंह की जान ली बल्कि पंजाब के राजनीतिक और सामाजिक परिदृश्य को भी गहरे रूप से प्रभावित किया.