इस हफ्ते थिएटर्स में होगा साउथ का दबदबा, रिलीज होंगी ये दमदार फिल्में

कॉमेडी एक्शन थ्रिलर 'भा भा भा' 18 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.

अगले नंबर पर 'शहकुटुंबनम' है. ये फिल्म 19 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.

चिन्मय राम की हॉरर थ्रिलर 'जिन्न' भी रिलीज हो रही है. ये फिल्म भी 19 दिसंबर को थिएटर्स में दस्तक देगी.

19 दिसंबर को ही एक और थ्रिलर फिल्म रिलीज होगी. लेकिन 'मिस्टीरियस' में आपको मिस्ट्री और रोमांटिक एंगल भी देखने को मिलेगा.

गैंगस्टर एक्शन ड्रामा 'कॉम्बुसीवी' का इंतजार फैंस ने लंबे समय से किया है. अब फाइनली 19 दिसंबर को दर्शकों का इंतजार खत्म होने वाला है.

इस हफ्ते थिएटर और ओटीटी पर रहेगा हॉलीवुड का कब्जा, रिलीज हो रहीं ये धांसू फिल्में और सीरीज