124 की हो गई है यह महिला, ये है उनका खास सीक्रेट

लंबा और स्‍वस्‍थ जीवन बड़ी संपत्ति की तरह होता है. एक महिला ने हाल ही में 124 साल की आयु पूरी की है और अभी भी वह अपने काम खुद करती हैं.

चीन के सिचुआन प्रांत के नानचोंग शहर में रहने वाली किउ चाशी 1 जनवरी को 124 साल की हो गई हैं. उनका जन्म 1 जनवरी 1901 में हुआ था.

उनकी जन्‍म तारीख भी बड़ी कमाल है. 1 जनवरी को नए साल की शुरुआत के साथ 1901 को नई सदी की शुरुआत हुई. अब वो अगली सदी का चौथाई हिस्‍सा भी देख चुकी हैं.

किउ ने अपने लंबे जीवन में 6 पीढ़ियों को अपनी गोद में खिलाया है. उनकी पोती ही अभी 60 साल की हो चुकी है. वहीं छठवीं पीढ़ी की सबसे छोटी सदस्‍य 8 महीने की है.

किउ दिन में 3 बार भोजन करती हैं और उनके खाने में चावल प्रमुख तौर पर शामिल होता है. वे खाने में फैट भी लेती हैं और खाने के बाद वॉक जरूर करती हैं. वो कई काम आसानी से कर लेती हैं.

किउ ने किंग राजवंश का वो दौर भी देखा जब लोग भूख से मरे लेकिन वे किसी तरह जीवित रहने में सफल हो गईं. किउ अपने शहर की सबसे बुजुर्ग महिला हैं. चीन की 100 साल जीने वाले 900 लोगों में शामिल हैं.

किउ कहती हैं कि मेरे परिवार के इतने लोग चले गए लेकिन शायद मृत्‍यु का राजा (यमराज) मुझे ले जाना भूल गया है. वह हमेशा हंसती-मुस्‍कुराती रहती हैं.