इस साल अक्षय तृतीया पर नहीं हो सकेगा… विवाह, गृह प्रवेश और भूमि पूजन

इस साल  अक्षय तृतीया, जिसे आखा तीज भी कहा जाता है, 10 मई 2024, शुक्रवार के दिन पड़ रहा है

ब्रह्मा के पुत्र अक्षय कुमार का अवतरण और परशुराम, नर-नारायण और हयग्रीव जैसे विष्णु के स्वरूपों प्राकट्य भी इसी अक्षय तृतीया को हुआ था

इस वर्ष बृहस्पति और शुक्र के अस्त होने के कारण गृह प्रवेश, भूमि पूजन, नव विवाहिता का गृह आगमन,

मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा, उपनयन संस्कार, और तालाब या कूप का निर्माण का आरंभ नहीं किया सकेगा

लेकिन स्वर्ण वाहन का क्रय, अन्नप्राशन, नामकरण संस्कार, पुंसवन संस्कार तथा सीमन्तोन्नयन संस्कार जैसे कर्म किए जा सकेंगे

शुक्रवार को तृतीया तिथि प्रातःकाल 6.21 से  रात 2.52 तक रहेगी...

यहां स्थित है 18 फीट ऊंची भगवान गणेश की मूर्ति, टीपू सुल्तान से है नाता