पिछले 70 सालों के दौरान देश में कई बड़े आतंकी हमले हुए, चलिए जानते हैं देश में हुए 10 बड़े आतंकी हमलों के बारे में...
26/11 मुंबई आतंकी हमला-
इस हमले में देसी-विदेशी कुल 166 लोग मारे गए और 293 लोग घायल हुए थे.
12 मार्च 1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट-
इस दिन मुंबई के अलग-अलग हिस्सों में कुल 12 धमाके हुए, इन सिलसिलेवार धमाकों में 257 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 700 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.
24 सितंबर 2002 अक्षरधाम मंदिर पर हमला-
लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों ने मंदिर परिसर में घुसकर ऑटोमैटिक हथियारों और हैंड ग्रेनेड से लोगों पर हमला किया, इसमें 31 लोग मारे गए, जबकि 80 लोग घायल हो गए थे.
29 अक्टूबर 2005 दिल्ली सीरियल बम ब्लास्ट-
इस बम ब्लास्ट ने राजधानी को हिला दिया था, इस हमलें में 63 लोगों की मौत हुई, जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे
11 जुलाई 2006 मुंबई ट्रेन धमाका-
मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों में 7 बम धमाके हुए, 210 लोगों की मौत और 700 से ज्यादा लोग घायल हुए थे
13 मई 2008 जयपुर धमाका-
शाम साढ़े सात बजे के आसपास 15 मिनट के अंदर 9 बम धमाके हुए, 63 लोगों जान चली गई, जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे
30 अक्टूबर 2008, असम में धमाके-
इन धमाकों में कुल 81 लोगों की मौत हो गई और साढ़े चार सौ से ज्यादा लोग घायल हो गए थे
13 दिसंबर 2001 भारतीय संसद पर हमला-
पाकिस्तानी पांच आतंकवादी एके 47, हैंड ग्रेनेड और पिस्तौलों के साथ संसद भवन के परिसर में घुस गुए थे, उस समय भवन में करीब 100 राजनेता मौजूद थे.
18 फरवरी 2007 समझौता एक्सप्रेस विस्फोट-
जब दिल्ली से पाकिस्तान में लाहौर की ओर जा रही ट्रेन पर आतंकवादियों बम फेका इस हमले में 68 लोगों की मौत हुई थी
11 अक्टूबर 2007अजमेर दरगाह धमाका-
जब आतंकवादियों ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के अहाता-ए-नूर के पास बम धमाका किया, इसमें 3 लोगों की मौत और 15 अन्य घायल हो गए थे
प्रदूषण से भारत में 1 साल में कितने लोगों की गई जान…