वो 3 खिलाड़ी जो IPL 2008 के बाद, अब IPL 2024 एक ही फ्रेंचाइजी के लिए खेलेंगे...
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी की इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन (IPL 2024) की शुरुआत 22 मार्च को होने वाली है.
जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला होगा.
कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो आईपीएल 2008 से अब तक इस लीग में एक ही टीम के लिए खेल रहे हैं.
तो वहीं कुछ ऐसे हैं जिन्होंने 2008 में जिस टीम के लिए खेला था, इस सीजन भी उसी टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.
इन खिलाड़ियों ने IPL 2008 और IPL 2024 एक ही फ्रेंचाइजी के लिए खेला
एमएस धोनी – चेन्नई सुपर किंग्स
वह आईपीएल 2008 में सबसे महंगे खिलाड़ी थे जब सीएसके ने उन्हें 6 करोड़ रुपये में खरीदा था.
पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले कप्तान रहे हैं.
विराट कोहली – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
बैंगलोर फ्रेंचाइजी ने 2008 में दिल्ली के इस युवा खिलाड़ी को सिर्फ 12 लाख रुपये की कीमत पर खरीदा था
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में केवल एक ही खिलाड़ी 2008 से 2024 तक एक ही फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहा है, और वह कोई और नहीं बल्कि इस खेल के दिग्गज विराट कोहली हैं
ऋषि धवन – पंजाब किंग्स
अब वह आईपीएल 2024 में उसी फ्रेंचाइजी के लिए खेलेंगे जिसके साथ उन्होंने अपने सफर की शुरुआत की थी
2008 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था, तब किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें 80 हजार रुपये की कीमत पर खरीदा था
IPL 2024: आईपीएल से चंद घंटों पहले Delhi Capitals ने बदल दिया कप्तान, अब ये तूफानी खिलाड़ी संभालेगा टीम की कमान