वो 5 कारण जिसके चलते खत्म हुआ, राहुल चौधरी का Pro Kabaddi League करियर...

राहुल चौधरी कबड्डी जगत का एक जाना-माना नाम हैं.

अगर Pro Kabaddi League या कबड्डी के महान खिलाड़ियों की लिस्ट बनाई जाएगी तो निश्चित तौर पर राहुल चौधरी का नाम उसमें आएगा.

राहुल चौधरी PKL इतिहास में सबसे पहले 800 प्वॉइंट लेने वाले खिलाड़ी है.

राहुल ने अभी तक कुल 154 मैच PKL में खेले हैं, जिसमें उनके नाम 1106 रेड प्वॉइंट दर्ज है.

वहीं पिछले कई सीजन से राहुल चौधरी उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, जिसके लिए वो जाने जाते थे.

उन्हें 10वें सीजन के दौरान मात्र 4 ही मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें वो केवल 6 प्वॉइंट ही हासिल कर पाए थे.

9वें सीजन के दौरान भी वो 21 मैचों में 73 प्वॉइंट ही हासिल कर पाए थे.

अब उम्र बढ़ने का असर उनके ऊपर दिख रहा है और डिफेंडर्स आसानी से उन्हें टैकल कर ले रहे हैं

राहुल चौधरी की स्पीड भी अब कम हो गई है

पिछले दो सीजन से राहुल चौधरी के अंदर स्ट्रेंथ की कमी देखने को मिली है.

राहुल चौधरी पिछले कुछ सीजन से लगातार फ्लॉप हो रहे हैं

पिछले कुछ सीजन के दौरान कई सारे नए खिलाड़ियों ने पीकेएल में अपना डेब्यू किया है

वो 3 खिलाड़ी जो IPL 2008 के बाद, अब IPL 2024 एक ही फ्रेंचाइजी के लिए खेलेंगे…