वो 8 बैटर, जिन्होंने 2024 में बनाए सबसे ज्यादा T20I रन
इस साल संजू ने टी-20 में कुल 27 पारियों में बल्लेबाजी की और 967 रन बनाए.
विराट कोहली ने 25 टी-20 पारियां इस साल खेली और 921 रन बनाए.
तीसरे नंबर पर अभिषेक शर्मा ने 31 पारियों में बल्लेबाजी की और 874 रन बनाए.
चौथे नंबर पर तिलक वर्मा ने इस साल 22 टी-20 पारियों में कुल 839 रन बनाए हैं.
रोहित ने इस साल टी-20 में 25 पारियों में बल्लेबाजी की और 795 रन बनाए हैं.
सूर्यकुमार यादव ने 28 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए इस साल 774 रन बनाए.
युवा यशस्वी जायसवाल ने इस साल 23 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 728 रन बनाने का कमाल किया.
आठवें नंबर पर ऋतुराज गायकवाड़ ने 17 टी-20 में पारियों में कुल 716 रन बनाने में सफलता हासिल की.
20 करोड़ का मैरिज हॉल, 16.5 करोड़ की कार… जानिये सुपरस्टार रजनीकांत की नेटवर्थ
Learn more