Bollywood की वो फिल्में, जिसके लिए भारत को बनाया गया ‘मिनी पाकिस्तान’

अब तक कई बॉलीवुड फिल्मों में हमने पाकिस्तान देखा है, लेकिन अपनी ऑडियंस को पाकिस्तान दिखाने के लिए फिल्म मेकर्स पाकिस्तान नहीं जाते. 

बल्कि वो इंडिया में ही ऐसे सेट बनाते हैं, जिन्हें देखकर उनकी ऑडियंस को लगे कि वो पाकिस्तान आ गए हैं.

भारत में ही ऐसे सेट बनाए जो बिल्कुल लाहौर जैसे दिखते थे. इन सेट पर पुरानी हवेलियां और बाजार का माहौल ऐसा बनाया गया था कि वो पाकिस्तान का ही हिस्सा लगे.

गदर: एक प्रेम कथा-

इस फिल्म में के लिए भी इंडिया में ही पाकिस्तान का सेट बनाया गया था.

राज़ी

फिल्म के लिए भारत में ही ऐसे गांव और शहर के सेट बनाए गए, जिनमें पाकिस्तानी संस्कृति और माहौल की झलक दिखती थी.

बजरंगी भाईजान-

डायना पेंटी और अभय देओल की ये कॉमेडी फिल्म एक ऐसी लड़की की कहानी है जो गलती से पाकिस्तान पहुंच जाती है. 

 हैप्पी भाग जाएगी-

इसके लिए मुंबई में ही जेल के ऐसे सेट बनाए गए जो पाकिस्तान की जेलों जैसे लगते थे

सरबजीत- 

सौरव गांगुली से जानिये…. IPL 2025 दोबारा शुरू होगा या नहीं?