MP के वो कुख्यात डकैत जिन्होंने चुनाव को किया प्रभावित, सूबे की सियासत में चलता था इनका सिक्का

लोकसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में मध्यप्रदेश में चुनावी हलचल जोरों पर है.

प्रदेश में एक समय डकैतों का बोल-बाला था और वह चुनावों को प्रभावित करने में कोई कसर भी नहीं छोड़ते थे. इनकी धाक से मध्य प्रदेश के सियासी फैसले तय होते थे.

फूलन देवी

जब-जब मध्य प्रदेश के डाकुओं की बात होती है तो उसमें फूलन देवी का नाम सबसे ऊपर आता है. फूलन देवी को डाकू बनने के लिए वक्त और हालात ने मजबूर किया था.

फूलन देवी

बताया जाता है कि फूलन देवी के साथ सामूहिक बलात्कार हुआ था. जिसके बाद इसका बदला लेने के लिए वो डाकू बनने पर मजबूर हो गई और उसने 22 लोगों का कत्ल कर दिया.

प्रेम सिंह

प्रेम सिंह का नाम एक जमाने में मशहूर डकैतों के रूप में गिना जाता था. बताया जाता है कि इनका प्रभाव भी तत्कालीन राजनीति में रहता था.

प्रेम सिंह

लेकिन समय की मांग ने प्रेम सिंह को खुद राजनीति में आने के लिए विवश कर दिया. 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में डकैत प्रेम सिंह कांग्रेस की टिकट पर प्रदेश के सतना जिले की चित्रकूट सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

बताया जाता है कि मलखान सिंह ने 25 साल तक चंबल की घाटी में आतंक मचाया था. हालांकि इसके बाद उन्होंने अर्जुन सरकार में आत्मसमर्पण कर दिया था.