9 देशों से गुजरने वाली इस नदी पर आज तक नहीं बना कोई पुल

दुनिया की दूसरी सबसे लंबी अमेजन नदी पर आज तक कोई पुल नहीं बन पाया है. जबकि यह नदी 9 देशों से होकर गुजरती है. ये नदी दक्षिण अमेरिका महाद्वीप में बहती है.

अमेजन नदी पेरू की एंडीज पर्वतमाला से निकलती है और अटलांटिक महासागर में मिलती है.

इस बीच अमेजन नदी ब्राजील, बोलिविया, पेरू, इक्वेडोर, कोलंबिया, वेनेजुएला, गयाना, फ्रेंच गयाना और सूरीनाम से होकर गुजरती है.

अमेजन नदी 9 देशों से गुजरते हुए लाखों लोगों की प्‍यास बुझाती है. इसके दोनों ओर घने जंगल हैं. इसके दो किनारों की मिट्टी बेहद नरम है.

अमेजन नदी की लंबाई 6,400 किमी है और कई जगह इसकी चौड़ाई 11 किलोमीटर से भी ज्‍यादा है और कुछ जगहों पर समुद्र से ज्‍यादा चौड़ी और बिना आर-पार वाली दिखाई देती है. 

नदी की इतनी ज्‍यादा चौड़ाई भी इस पर पुल बनाने में बड़ी चुनौती है. पुल ना बन पाने के पीछे किनारों की मिट्टी का बेहद नरम होना, बहुत ज्‍यादा चौड़ाई, घने जंगल, बाढ़ के मैदान और बाढ़ के बाद नदी का बार-बार रास्‍ता बदल जाना जैसे कई कारण हैं.