आपको भी लगता है छिपकली से डर, तो इन आसान तरीकों से घर से भगाएं

छिपकली हर मौसम में घर के किचन, बाथरूम, बेडरूम में नजर आती है।

दीवार पर घूमते और उल्टी छिपकली देखकर डर लगने लगता है।

आइए जानते है छिपकलियों को बिना नुकसान पहुंचाए घर से भगाने के आसान टिप्स

घर के दरवाजे या दीवार को कोई बड़ा छेद है तो उसे बंद कर दे।

कीड़े मकोड़े न पनपे दें, क्योकिं छिपकलियां इसी से आकर्षित होकर घर के अंदर आती है।

पानी और लेवेंडर, नींबू या पेपरमिंट के तेल का मिश्रण तैयार कर हर जगह छिड़काव करें।

डिटॉल या डाइल्यूटेड पानी के स्प्रे को भी घर के कोने कोने में छिड़क सकते है।

लहसुन और प्याज की तीखी गंध छिपकलियों को दूर भगाने के लिए मददगार होती है।