ये टॉप 10 धुरंधर, जो सबसे लंबे समय तक WWE चैंपियन रहे हैं...

WWE हर एक रेसलर को एक अच्छा प्लेटफॉर्म देता है, जिससे की वो रेसलिंग जगत में अपनी पहचान आसानी से बना लेता है

एक समय तक WWE में सिर्फ एक चैंपियनशिप हुआ करती थी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप, जिसे साल 2002 में एरिक बिशफ ने पहचान दी

वहीं साल 2016 में जब रॉ और स्मैकडाउन अलग हुआ तो स्टैफनी मैकमैहन ने रॉ के लिए एक अलग चैंपियनशिप टाइटल को पहचान दी.

जिसका नाम है यूनिवर्सल चैंपियनशिप, ये चैंपियनशिप इस समय ‘ट्राइबल चीफ’ रोमन रेंस के पास है.

चलिए जानते है ऐसे कौन से रेसलर्स है, जिन्होंने सबसे ज्यादा दिन तक WWE चैंपियन बने रहने का गौरव हासिल किया .

10. AJ Styles (371 दिन)

9.Randy Savage (371 दिन)

8. John Cena (380 दिन)

7. CM Punk (434 दिन)

6. Brock Lesnar (504 दिनों)

5. Pedro Morales (1,027 दिन)

4. Roman Reigns (1,238+ दिन)

3. Hulk Hogan (1,474 दिन)

2. Bob Backlund (2,135 दिन)

1. Bruno Sammartino (2,803 दिन)

Train के पहले और आखिरी में ही क्यों होते हैं जनरल डिब्बे