दिल्ली कैपिटल्स के विस्फोटक बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने सनराइजर्स हैदराबाद खिलाफ IPL 2024 का सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया
शनिवार 20 अप्रैल को हुए इस मुकाबले में जेक फ्रेजर ने मात्र 15 गेंदों में अपना दूसरा आईपीएल अर्धशतक जड़ा.
आइए जानते है उन टॉप 5 खिलाड़ियों के बारे में जिनके नाम IPL के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक बनाने रिकॉर्ड दर्ज है.
5. युसुफ पठान (KKR)
IPL इतिहास का पांचवा सबसे तेज अर्धशतक पूर्व भारतीय क्रिकेटर युसुफ पठान के नाम दर्ज है. जो उन्होंने साल 2014 में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलते हुए हैदराबाद के खिलाफ 15 गेंदों में पूरा किया था.
4. जेक फ्रेजर-मैकगर्क
IPL के मौजदा सीजन का सबसे तेज अर्धशतक दिल्ली कैपिटल के जेक फ्रेजर-मैकगर्क के नाम दर्ज है. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद खिलाफ 15 गेंदों में फिफ्टी जड़ी थी.
3. पैट कमिंस
IPL इतिहास का तीसरा सबसे तेज अर्धशतक पैट कमिंस के नाम है. उन्होंने 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए मुंबई के खिलाफ 14 गेंदों में अर्धशतकीय पारी खेली थी.
2. केएल राहुल (PBKS)
IPL इतिहास का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक केएल राहुल के नाम है उन्होंने साल 2018 में पंजाब के लिए खेलते हुए दिल्ली के खिलाफ 14 गेंदों में अर्धशतकीय पारी खेली थी.
1. यशस्वी जायसवाल (RR)
IPL के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड राजस्था रॉयल के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के नाम दर्ज है. उन्होंने उन्होंने कोलकाता के खिलाफ सिर्फ 13 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था.
T20 में सबसे ज्यादा बार 250+ स्कोर बनाने वाली 5 टीमें, किस नंबर पर पहुंची SRH?