रायपुर पुलिस ने बच्चा बेचने का गोरखधंधा करने वाली 2 महिला दलाल और बच्चे के पिता समेत
6 लोगों को गिरफ्तार किया है.
ये दोनों महिला दलाल WhatsApp के माध्यम से बच्चों का खरीद-फरोख्त करती थी.
सिविल लाइन थाना पुलिस के मुताबिक, कुछ महिलाओं की ओर से WhatsApp के जरिए बच्चा खरीदने के लिए मैसेज करने की जानकारी मिली.
इसके बाद महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ मिलकर पुलिस ने बच्चा बेचने वाली महिलाओं को ट्रेप किया.
खरीदार बनकर सिविल लाइन इलाके में रहने वाली यशोदा नायक और सुशीला नायक से संपर्क किया.
इसके बाद दोनों महिलाओं ने दुर्ग के एक मजदूर से संपर्क किया. मजदूर के 4 बच्चे हैं. चौथा बच्चा 4 माह का बेटा है.
यशोदा और सुशीला ने मजदूर को अपना बेटा डेढ़ लाख रुपए में अमीर परिवार को बेचने के लिए उकसाया
तो मजदूर राजी हो गया.
फिर सुशीला और यशोदा ने रायपुर
के खरीदार से 5 लाख रुपए में सौदा किया.
इसके बाद
4 माह के बेटे
के साथ उसका पिता और उनके तीन रिश्तेदार शुक्रवार को रायपुर पहुंचे.
आरोपी खरीदार के साथ मिलकर फर्जी गोदनामा बनवा रहे थे. इसी
बीच पुलिस और महिला एंव बाल विकास विभाग की टीम ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया.
करियर-संपत्ति से लेकर शादी तक, जानिये कैसी है Poonam Pandey की लाइफ
Learn more