पीएम गंगा पुत्र, तो मैं शिखंडी...हमें भी अपनाना पड़ेगा: हिमांगी सखी

लोकसभा चुनाव 2024 के रण में इस बार एक मुकाबला काफी रोमांचक और दिलचस्प होगा. खासकर यूपी की वाराणसी सीट पर....

जी हां, वाराणसी लोकसभा सीट से PM मोदी चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं उनके सामने देश की पहली किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी को उतारा गया है.

अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने उन्हें चुनाव टिकट दिया है. 5 भाषाओं में भागवत कथा सुनाने वाली हिमांगी वाराणसी पहुंच चुकी है. 

इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर बड़ा बोला है. काशी से चुनाव लड़ रहीं हिमांगी सखी ने कहा- गंगा पुत्र पीएम मोदी के सामने मैं शिखंडी की तरह खड़ी हो गई हूं.

उन्होंने कहा कि अगर किन्नर समाज का हिस्सा है, तो हमारे देश के राजा चुप क्यों बैठे हैं? मोदी सरकार को आए 10 वर्ष हो गए, तो किन्नरों का क्या उत्थान हुआ?"

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी खुद को गंगा पुत्र कहते हैं, तो मैं भी खुद को शिखंडी कहती हूं. गंगा पुत्र अगर शंखनाद कर सकते हैं, तो शिखंडी क्या नहीं कर सकती है?

हिमांगी सखी ने अपनी तुलना शिखंडी से की. उन्होंने वह मोदी के रास्ते में खड़ी हैं. शिखंडी को अपनाना पड़ेगा. ‘पीएम गंगा पुत्र, तो मैं शिखंडी... हमें भी अपनाना पड़ेगा’

उनका मुख्य मुद्दा है कि किन्नर को उनका हक मिले, शिक्षा मिले और विधानसभा से लेकर लोकसभा तक में एक-एक सीट किन्नरों के लिए रिजर्व की जाए.