TV Serial TRP: सलमान खान के शो को पीछे छोड़, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ ने मारी बाजी
स्मृति ईरानी का शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' खबरों में बना हुआ है. शो की टीआरपी भी बढ़ गई है.
शो टीआरपी में दूसरे नंबर पर आ गया है. शो को 2.0 मिलियन इम्प्रेशन मिले हैं.
शो की कहानी को फैंस पसंद कर रहे हैं. इन दिनों शो परी की शादी और लव लाइफ के इर्द-गिर्द बना हुआ है.
परी ने अपनी शादीशुदा जिंदगी का मजाक बना दिया है और ससुराल वालों को जेल पहुंचा दिया है.
वहीं सलमान खान के शो बिग बॉस की बात करें तो शो काफी चर्चा में है. हालांकि, शो टीआरपी में टॉप 5 में नहीं है.
Iphone New Price: देशभर में आज से GST की नई दरें लागू, आईफोन महंगा होगा या सस्ता?
Learn more