Underground Rivers:  ऊपर ही नहीं धरती के नीचे भी बहती हैं नदियां...

भारत में नदियों का पौराणिक, सामाजिक और आर्थिक महत्व रहा है.

दुनिया में कई सारी  नदियां हैं, जो जमीन के नीचे बहती हैं.

आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही नदियों के बारे में.

फ्रांस की लबौइच नदी को यूरोप की सबसे लंबी अंडरग्राउंड नदी कहा जाता है. 1906 में इस नदी को पहली बार खोजा गया था.

​लबौइच नदी

अमेरिका के इंडियाना में भी एक अंडरग्राउंड नदी है. अमेरिका की सबसे लंबी इस अंडरग्राउंड नदी को 'मिस्ट्री रिवर' कहा जाता है.

मिस्ट्री रिवर

दक्षिण-पश्चिमी फिलीपींस की पर्टो प्रिंसेसा नदी को यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थलों की सूची में शामिल किया है. इस नदी की लंबाई करीब पांच मील है.

पर्टो प्रिंसेसा नदी

यह नदी अमेरिका के उत्तरी फ्लोरिडा में है, जिसकी लंबाई करीब 121 किलोमीटर है. यूं तो यह पूरी तरह अंडरग्राउंड नहीं है, लेकिन 5 किमी तक जमीन के अंदर से होकर बहती है.

सैंटा फे नदी

करीब एक लाख वर्ष पुरानी गुफाओं से होकर गुजरने वाली नदी रियो कैमू का भी अपना आकर्षण है. पोर्टो रिको की रियो कैमू नदी को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अंडरग्राउंड नदी कहा जाता है.

रियो कैमू नदी

महाशिवरात्रि विशेष: शिवलिंग पर कौन सा फल नहीं चढ़ाना चाहिए…