Union Budget 2026: आम बजट इस बार 1 फरवरी को पेश होगा या 2 को?  जानिये सही डेट

देश में साल 2017 से 1 फरवरी को ही आम बजट पेश किया जाता रहा है

लेकिन इस बार 1 फरवरी को संडे है। ऐसे में बजट की तारीख को लेकर कंफ्यूजन है

पीटीआई के मुताबिक अगर संसदीय परंपराओं का पालन किया जाए तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2026-27 का आम बजट रविवार को ही पेश करेंगी

रिपोर्ट में कहा गया है कि बजट की तैयारियां 1 फरवरी की तय तारीख के हिसाब से चल रही हैं

हालांकि, संसद के बजट सत्र की आधिकारिक तारीखों का ऐलान अभी बाकी है। इसके बाद ही तय होगा कि बजट किस दिन पेश होगा

क्या आम इंसान भी पीएम के पास लेकर जा सकता है अपनी समस्या