Interview में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह की आंखें हुई नम, याद किया पुराना किस्सा...
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में कांग्रेस पर निशाना साधा और उनके तानाशाही के आरोप को बेबुनियाद करार दिया.
उन्होंने कहा कि, जिन लोगों ने इमरजेंसी लगाई थी, वे लोग हमपर तानाशाही का आरोप लगाते हैं.
इमरजेंसी के उस काले दौर का जिक्र करते हुए राजनाथ सिंह भावुक भी हो गए, क्योंकि उस दौरान का उनका निजी पारिवारिक अनुभव भी काफी बुरा रहा था.
इसी समय राजनाथ सिंह की मां का निधन हो गया था. वह काफी दिनों तक अस्पताल में रहीं, लेकिन राजनाथ सिंह जेल में बंद थे और उन्हें पैरोल नहीं मिल सकी थी.
राजनाथ सिंह ने कहा, 'पाकिस्तान से मेरी यही अपेक्षा है कि यदि वह आतंकवाद का सहारा लेकर
भारत को अस्थिर करने की कोशिश करेंगे तो इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. पाकिस्तान आतंकवाद पर काबू पाए.
यदि पाकिस्तान को लगता है कि वह आतंकवाद पर काबू पाने में असमर्थ है, नहीं कर सकते हैं तो फिर
पड़ोसी देश भारत से सहयोग ले सकते हैं,आतंकवाद को रोकने के लिए भारत उनका सहयोग करने के लिए तैयार है.
Anant Ambani Birthday Special: मुकेश अंबानी को अनंत पर है सबसे ज्यादा भरोसा, सौंपी ये बड़ी जिम्मेदारी…
Learn more