छत्तीसगढ़ की अनोखी होली: बिंदी, चूड़ी और माला से होता है मुर्गी का श्रृंगार, फिर खेली जाती है होली…
छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ इलाके में खोली खेलने से पहले एक अनोखी परंपरा सालों से निभाई जा रही है.
यहां लोग होली खेलने से पहले मुर्गी का बिंदी, चुड़ी और माला से श्रृंगार करते हैं.
उसे गांव में घूमाया जाता है. इसके बाद ग्रामीण उसकी पूजा भी करते हैं.
महामारी से बचने के लिए बैगा जनजाति के लोग अनोखी परंपरा का निर्वहन करते है
आखिर में मुर्गी को गांव से बाहर ले जाकर छोड़ दिया जाता है.
लोगों का मानना है कि ऐसा करने से गांव में सुख-समृद्धि बनी रहती है.
बीमारी से बचने और सुख-समृद्धि के लिए एमसीबी नगर पंचायत जनकपुर में के बरहोरी, भगवानपुर,घघरा ,बड़वाही
समेत अन्य गांवों में जहां बैगा जनजाति के लोग रहते हैं, वहां यह अनोखी परंपरा का निर्वहन कई सालों से किया जा रहा है.
Holi: क्यों पूरे विश्व में प्रसिद्ध है इंदौर की गेर परंपरा, जानिए…
Learn more