CM Yogi का सदन में सपा पर शायराना अंदाज में तंज
उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही में जमकर हंगामा हुआ.
विधानसभा में सीएम योगी का विपक्ष पर तीखा हमला बोला और महाकुंभ पर फैलाई जा रही अफवाहों का करारा जवाब दिया.
सीएम ने कहा- काहिरा का वीडियो महाकुंभ के साथ जोड़ा गया, नेपाल झारखंड के अन्य घटनाओं के वीडियो महाकुम्भ का बताया गया.
उन्होंने कहा, इसीलिए.. बड़ा हसीन है, इनकी जबां का जादू, लगा के आग, बहारों की बात करते हैं.
सीएम योगी बोले- क्या सनातन का उत्सव करना अपराध है? अगर है तो हम ये करेंगे.
सीएम ने विपक्ष पर में शायराना अंदाज में तंज कसा- जिन्होंने रात में चुन-चुन के बस्तियों को लूटा, वही नसीब के मारों की बात करते हैं.
सपा पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि सपाई जिस थाली में खाते हैं उसमें छेद करके जाते हैं.