UP Board Result 2024:  आज 2 बजे जारी होंगे  10वीं-12वीं के नतीजे, सबसे पहले यहां करें चेक

यूपी बोर्ड आज 10वीं क्लास और 12वीं क्लास की परीक्षा (UP Boaard 10th, 12th Result) के परिणाम जारी कर देगा.

लाखों छात्र- छात्राओं को इन नतीजे का बेसब्री से इंतजार था. जो कि अब समाप्त हो रहा है.

इस साल परीक्षा में करीब 55 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. जिनमें से करीब 29 लाख विद्यार्थियों ने दसवीं क्लास की परीक्षा दी थी.

जबकि करीबन 25 लाख स्टूडेंट्स इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल हुए थे.

बीते 5 सालों की बात की जाए तो बोर्ड इस वर्ष अपने पिछले रिकॉर्ड तोड़ते हुए काफी पहले रिजल्ट जारी कर रहा है.

बीते साल बोर्ड ने 25 अप्रैल को 10वीं क्लास और 12वीं क्लास के परिणाम घोषित किए थे.

upresults.nic.in,upmsp.edu.in,

upboardresult.nic.in,