लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है. बीजेपी ने इस बार 400 पार सीटें जीतने के मूलमंत्र से धुंआधार प्रचार कर रही है.

यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने ताबड़तोड़ सभाएं कर रहे हैं. उनका एक बयान वायरल हो रहा है. जिसमें वे जनता को एक वोट की कीमत को समझा रहे हैं. 

दरअसल, बीते दिन CM योगी पश्चिमी यूपी के जिलों में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे थे और जनता से कहा कि उसका एक वोट देश की तकदीर बदल सकता है.

एक वोट के गलत हाथों में जाने पर मुजफ्फरनगर समेत पश्चिमी UP में अराजकता का माहौल पैदा होता था और बाद में BJP को मिले इसी एक वोट ने आस्था को सम्मान दिलाया है. 

आपका एक वोट सही हाथों में गया तो मुज़फ़्फ़रनगर आज कर्फ्यू नहीं बल्कि कांवड़ यात्रा के लिए जाना जाता है.

योगी ने कहा- आपका एक वोट सही हाथों में गया तो 500 वर्ष बाद आपके एक वोट ने आपकी आस्था को सम्मान दिला दिया.

कई दशकों से ये गीत सुनते थे कि 'अवध में होली खेले रघुवीरा...', मगर 500 साल बाद सही मायनों में अब वह अवसर आया है, जब रामलला सचमुच में अवध में होली खेल रहे हैं.

सीएम योगी ने कहा कि पहले जहां पश्चिमी यूपी में अपराधियों के भय से पलायन होता था, अब अपराधी गले में तख्ती बांधकर अपनी जान की भीख मांगते हैं.

आपका वोट सही पार्टी के साथ गया तो अराजकता समाप्त हुई और आस्था को सम्मान मिला. पिछली सरकार ने कर्फ्यू-अराजकता दी, लेकिन आज हम नए माहौल में बढ़ रहे हैं.