कौन हैं मायावती के भतीजे आकाश आनन्द? जिन्होंने बाबरी मस्जिद को लेकर दिया बड़ा बयान
लोकसभा चुनाव 2024 की बिछात बिछ चुकी है. यूपी में सियासी पारा हाई हो गया है. बीजेपी-कांग्रेस और सपा के नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं.
वहीं यूपी में बसपा के उत्तराधिकारी और मायावती के भतीजे आकाश आनंद भी मैदान में नजर आ रहे हैं. वे भी बसपा प्रत्याशियों ते समर्थन में जनसभाएं कर रहे हैं.
इसी कड़ी में पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद ईद के दिन मथुरा पहुंचे थे. जहां उन्होंने राम मंदिर और बाबरी मस्जिद को लेकर बड़ा बयान दिया.
आकाश आनंद ने साफ कहा कि बीजेपी ने राम मंदिर बनाया, अच्छी बात है, लेकिन जब बाबरी मस्जिद बनेगी तो बसपा मुलसमानों के साथ खड़ी होगी.
आकाश आनंद, बसपा सुप्रीमो मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं. आकाश ने लंदन के बड़े कॉलेज से एमबीए की डिग्री हासिल की है.
आकाश आनंद कौन हैं?
आकाश पिछले कई सालों से पार्टी में एक्टिव थे, यूथ को जोड़ने के लिए आकाश ने हाल में हुए तीन राज्यों के विधासनभा चुनाव की जिम्मेदारी संभाली थी.
मायावती के उत्तराधिकारी आकाश आनंद की अचानक एंट्री नहीं हुई है. 2017 में यूपी विधानसभा चुनाव हारने के बाद बसपा सुप्रीमो ने उन्हें जनता के सामने पेश किया था.