UPSC First Attempt Toppers: पहला अटेंप्ट, पहली रैंक! जानें IAS अफसरों के नाम

UPSC First Attempt Toppers: हर साल लगभग 10 लाख युवा यूपीएससी सीएसई परीक्षा देते हैं.

इन UPSC टॉपर्स में कुछ ऐसे अफसरों के नाम भी हैं, जिन्होंने अपने पहले ही अटेंप्ट में यह परीक्षा पास कर ली थी.

IAS कनिष्क कटारिया जयपुर के रहने वाले हैं. वे 2018 में अपने पहले प्रयास में पहली रैंक के साथ UPSC टॉपर बने थे.

टीना डाबी देश की सबसे चर्चित IAS अफसरों में शामिल हैं. उन्होंने 2015 की UPSC परीक्षा में फर्स्ट रैंक हासिल की थी.

शाह फैसल जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं. 2009 में UPSC में पहली रैंक हासिल करने वाले पहले कश्मीरी बने थे.

ओडिशा में जन्मीं आईएएस रूपा मिश्रा ने 2003 की यूपीएससी परीक्षा में अपने पहले अटेंप्ट में पहली रैंक हासिल की थी.

IAS अंकुर गर्ग 2003 बैच के अफसर हैं. वह 2002 में सिर्फ 22 साल की उम्र में UPSC परीक्षा के पहले प्रयास में रैंक 1 हासिल की थी.

सौरभ बाबू माहेश्वरी ने साल 2000 में हुई यूपीएससी परीक्षा में पहली रैंक हासिल की थी.

पंजाब की भावना गर्ग ने IIT कानपुर से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है. वह पंजाब कैडर की IAS अफसर हैं.