UPSC Topper: कौन है UPSC टॉपर शक्ति दुबे? दो नंबर से चूकी थी,आज रचा इतिहास
सिविल सेवा परीक्षा 2024 में शक्ति दुबे ने टॉप किया है
इसके साथ ही टॉप 5 की लिस्ट में हर्षिता गोयल, डोंगरे अर्चित पराग, शाह मार्गी चिराग, आकाश गर्ग का नाम शामिल है.
चलिए जानते है क्या है शक्ति दुबे की सफलता की कहानी...
प्रयागराज की जन्मी शक्ति एक मध्यम परिवार से ताल्लुक रखती है.
शक्ति दुबे पढ़ाई में बचपन से होनहार रही हैं.
एसएमसी घूरपुर में 12वीं तक की पढ़ाई करने के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीएससी किया,उसमें गोल्ड मेडलिस्ट रहीं.
फिर 2018 में बीएचयू से बायोकैमेस्ट्री में एमएससी किया,इसमें भी गोल्ड मेडलिस्ट रहीं,
एमसएसी के बाद प्रयागराज आकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने लगीं.
कड़ी मेहनत के बाद उन्हें यह सफलता तीसरे प्रयास में मिली है.
Pahalgam Attack: टिकट कैंसिलेशन चार्ज भी माफ, सरकार ने एयरलाइंस को दिये ये खास निर्देश
Learn more