Vaastu Tips:
घर में कैसा मंदिर रखना होता है शुभ?
वास्तु शास्त्र में घर में मंदिर रखने से पहले और मंदिर स्थापित करने के बाद के कुछ नियमों को ध्यान में रखना जरूरी है
जैसे अगर आप घर के लिए अगर मंदिर ले रहे हैं तो वह कैसा होना चाहिए.
घर में किस धातु का मंदिर होना चाहिए, चलिए जानते है
घर के लिए अगर मंदिर ले रहे हैं तो मार्बल से बना मंदिर लें या फिर घर में मौजूद पूजा वाले कमरे में ही पत्थर का मंदिर बनवाएं.
घर में कभी भी लकड़ी से बना मंदिर नहीं रखना चाहिए यानी कि घर में वुडेन मंदिर होना अशुभ है
घर के लिए जो मंदिर लिया जाता है उसमें शिखर यानी कि गुंबद नहीं होनी चाहिए
मंदिर उतना बड़ा और खुला होन चाहिए कि मंदिर में रखी प्रतिमाएं आपस में टकरायें
घर के लिए मंदिर जब भी लें तो उसके साथ एक चौकी अवश्य लें
लकड़ी से बना मंदिर घर में स्थापित किया जाए तो इससे दोष लगता है और नकारात्मकता आती है
National Highway Numbers: जानिए कैसे डिसाइड होता है नेशनल हाईवे का नंबर, क्या है सपोर्टिंग हाईवे…
Learn more