Chenab Bridge: दुनिया के सबसे ऊंचे ब्रिज पर दौड़ी वंदे भारत, जानिये ट्रेन खासियत
जम्मू-कश्मीर में वंदे भारत ट्रेन रियासी में दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चेनाब ब्रिज से गुजरी.
यहां पर वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल पूरा कर लिया गया है.
यह पुल उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक (USBRL) पर स्थित है.
पिछले हफ्ते उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक (USBRL) के पर इसका ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा किया गया था.
इस ट्रेन में कुल 18 डिब्बे हैं.
इस वंदे भारत ट्रेन को ‘कश्मीर स्पेशल’ बनाया गया है.
वंदे भारत ट्रेन के जरिए अब कटरा से बनिहाल की दूरी को 90 मिनट में पूरा किया जा सकेगा.
गणतंत्र दिवस के दिन कश्मीर घाटी को ये तोहफा दिया जाएगा.
ऊंचे पहाड़ों के बीच से ये ट्रेन 160 की स्पीड से गुजरेगी.
कश्मीर घाटी में ये ट्रेन -30 डिग्री तापमान में भी यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाएगी.
ट्रेन के शीशे पर कभी भी बर्फ नहीं जमेगी, जिससे विजिबिलिटी में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं आएगी.
Rules for National Anthem: राष्ट्रगान गाने-बजाने से पहले जरूर जानें जन गण मन के नियम
Learn more