लॉच के लिए Vande Bharat Sleeper Train हुई तैयार, जानें वंदे मेट्रो कब होगी लॉन्च

वंदे भारत का स्लीपर वर्जन ट्रेन जल्द लॉन्च होने वाला है. भारतीय रेलवे की यह आधुनिक ट्रेन कोच बनकर तैयार हो चुकी है. वहीं मेट्रो ट्रेन भी जल्द चलने वाली है.

देश के अलग-अलग हिस्सों में भारतीय रेलवे वंदे भारत एक्सप्रेस की चेयरयान वाली ट्रेन चलाई जा रही.

अब जल्द इसका नया वर्जन स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस चलने वाली है. तो आइये जानते है इसके बारे में सबकुछ

इंटीग्रल कोच फैक्ट्री के महाप्रबंधक बी जी माल्या ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष के दौरान वंदे का स्लीपर वर्जन लॉन्च करेंगे.

स्लीपर ट्रेन कब होगी लॉन्च

बिना एसी पुश पुल ट्रेन को 31 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा. इसमें 22 कोच और एक लोकोमोटिव होगा.

कोच बनकर तैयार

16 कोच जोड़े जाएंगे, जिसमें 11 3 टियर कोच, चार 2 टियर कोच और 1 फर्स्ट टियर कोच होंगे.

स्लीपर में कितने होंगे कोच

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को व्हाइट-ब्लू और नारंगी कलर में पेश किया जाएंगा.

कितने कलर

वंदे मेट्रो ट्रेन अगले साल 2024 में जनवरी-फरवरी के दौरान लॉन्च की जाएंगी

वंदे मेट्रो कब होगी लॉन्च

अब पायलटों की थकान चेक करने के लिए IndiGo करेगा Smart Watch का इस्तेमाल , जानिये कैसे…

WATCH MORE