'बिग बॉस 18' में नजर आएंगे 'अनुपमा' के वनराज, मोटी फीस के लिए छोड़ा सीरियल
सुधांशु पांडे ने जबसे 'अनुपमा' सीरियल छोड़ा है, तबसे ही तरह-तरह की चर्चा हो रही है.
अब कहा जा रहा है कि उन्होंने सलमान खान के शो 'बिग बॉस 18' में मोटी फीस मिलने के कारण सीरियल को अलविदा कह दिया.
लेकिन अब एक्टर ने खुद सच बताया है.
उनके इस हिट शो को छोड़ने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है
लेकिन कई रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि एक्टर ने Rupali Ganguly के साथ अपने विवाद के बाद शो छोड़ दिया
सुधांशु ने कहा, 'मेरे 'बिग बॉस 18' में शामिल होने की यह फर्जी खबर है
वैसे भी, वो शो मेरे जैसे एक्टर के लिए नहीं है
भगवान की इच्छा से एक दिन मैं इसे जरूर होस्ट करूंगा, लेकिन कंटेस्टेंट के रूप में वहां नहीं रहूंगा
जितने में बनी स्त्री 2, उतनी फीस Bigg Boss 18 होस्ट करने का लेंगे सलमान खान
Learn more