Varuthini Ekadashi 2025: वरुथिनी एकादशी कब?  जान लें डेट, मुहूर्त

वैशाख माह के कृष्ण पक्ष में आने वाली एकदाशी को वरुथिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है.

जो व्यक्ति वरूथिनी एकादशी का व्रत करता है, वह सभी पापों से मुक्त हो जाता है

वरुथिनी  एकादशी इस साल 24 अप्रैल 2025 को है. इस दिन गुरुवार भी है.

ऐसे में एकादशी और गुरुवार का संयोग इस एकादशी का महत्व दोगुना कर रहा है.

– पूजा मुहूर्त - सुबह 5.47 - सुबह 7.25 – सुबह 10.41 - दोपहर 1.58

अप्रैल में सोना कब खरीदें, जानिए शुभ मुहूर्त और तारीख