Vastu tips: क्या आप भी स्लैब में बेलते हैं रोटी-पराठा, तो तुरंत बदल लें ये आदत

भारतीय घरों में रोटी, पराठा, पूड़ी खाने की थाली का प्रमुख हिस्सा है

 इसके बिना न थाली पूरी होती है और न ही पेट भरता है

रोटी-पूड़ी बेलने के लिए सभी लोग चकला बेलन का इस्तेमाल करते हैं

पर कई लोग ऐसे हैं जो इसे किचन की स्लैब में रख कर बेलते हैं

चलिए जानते है कि वास्तु के हिसाब से ये कितना सही है और गलत.

वास्तु के हिसाब से रोटी बेलने के लिए इस्तेमाल होने वाला चकला बेलन सुख ऑयर समृद्धि का कारक है

चकला-बेलन का संबंध राहु केतु से माना गया है

रोटी-पराठा बेलने के लिए चकला बेलन का इस्तेमाल करने से घर की तरक्की होती है, और वास्तु दोष भी नहीं लगता है

Navratri Special: 52 शक्तिपीठों में से एक इस मंदिर में मां की मूर्ति नहीं है, आंखों पर पट्टी बांधकर पूजा की जाती है…