Vastu tips:  किस दिशा में पैर करके नहीं सोना चाहिए?

वास्तु शास्त्र में दिशाओं का बहुत महत्व माना जाता है, दिशाओं के हिसाब से ही कार्य करना वास्तु में शुभ माना गया है

चलिए जानते है कि, किस दिशा में पैर करके सोना चाहिए और किस दिशा में नहीं

दक्षिण दिशा में पैर करके नहीं सोना चाहिए..

जब किसी के प्राण यमराज हरते हैं तो उस व्यक्ति की आत्मा पैरों के माध्यम से ही शरीर त्यागती है

दक्षिण दिशा किसी भी कार्य के लिए अशुभ मानी जाती है, फिर चाहे वह इस दिशा में पैर करके सोना ही क्यों न हो

असल में दक्षिण दिशा में पूर्वज यानी कि पितरों का भी वास होता है, दक्षिण दिशा में पैर करके सोना पितरों के अपमान होता है

जैन धर्म में क्यों लेते हैं संत समाधि ? जानें अनोखी परंपरा…