Vastu Tips: किचन में इन वास्तु नियमों का रखें ध्यान, जो घर को खुशहाल बनाएं...

 किचन दक्षिण-पूर्व यानि आग्नेय कोण पर होना चाहिए.

 किचन में खिड़कियां पूर्व और पश्चिम दिशा की ओर होना चाहिए.

रसोई का मुख्य द्वार और  मकान का मुख्य द्वार आमने-सामने नहीं होना चाहिए.

किचन में वॉश बेसिन और पानी उत्तर-पूर्व की ओर रखना चाहिए.

खाना बनाते समय गृहिणी का मुख पूर्व की ओर होना चाहिए.

किचन उत्तर पश्चिम दिशा की ओर  होने से खर्च अधिक होत है.

उत्तर पश्चिम दिशा की ओर किचन होने से दोस्तों को दिया धन जल्द वापस नहीं मिलता.

किचन में कुबेर की फोटो भगवान  जरूर लगाएं, जिससे धन की प्राप्ति होगी.

उत्तर दिशा में किचन हो तो जमीन जायदाद से संपत्ति तक बिक जाती है.

Ganesh Visarjan Niyam : गणेश विसर्जन के दौरान रखें इन बातों का ध्यान

WATCH MORE