Vastu Tips: समुद्री पत्थर बनाएंगे आपके घर को पॉजिटिव एनर्जी का पावरहाउस...

समुद्र की गहराइयों में छिपे खज़ाने सिर्फ सौंदर्य ही नहीं, ऊर्जा और समृद्धि के भी प्रतीक हैं.

 आजकल घरों में समुद्री पत्थरों जैसे मूंगा (कोरल) और सीप (शंख) पत्थर को सजावट और सकारात्मक ऊर्जा के लिए खास पसंद किया जाता  है.

चलिए जानते है कि, वास्तु के अनुसार मूंगा पत्थर और सीप पत्थर घर के लिए कितना शुभ है.

ये प्राकृतिक खनिज न केवल घर की सुंदरता बढ़ाते हैं, बल्कि मानसिक शांति, आर्थिक उन्नति और स्वास्थ्य लाभ भी प्रदान करते हैं.

 लाल मूंगा पत्थर, जिसे मंगल ग्रह से संबंधित माना जाता है, साहस, आत्मविश्वास और निर्णय क्षमता बढ़ाने में सहायक होता है.

 इसे घर में पूजा स्थल या मुख्य द्वार के पास रखने से नकारात्मक ऊर्जा कम होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

  वहीं, सीप पत्थर जल तत्व से जुड़ा हुआ होता है, जो शांति, सौम्यता और आध्यात्मिक उन्नति का प्रतीक है.

 इसे घर के उत्तर-पूर्व दिशा में रखने से मानसिक तनाव कम होता है और ध्यान में सुधार आता है.