Vastu Tips: बेडरूम में बिस्तर के सामने आईना क्यों है अशुभ?
बेडरूम) में आईना बिस्तर के ठीक सामने नहीं होना चाहिए.
माना जाता है कि यह स्थान घर में नकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह को बढ़ाता है, जिसका सीधा असर आपके स्वास्थ्य, रिश्तों और मन की शांति पर पड़ सकता है.
– मानसिक अशांति और तनाव: नींद में खुद को आईने में देखना मानसिक तनाव को बढ़ाता है.
– अनिद्रा: नींद की गुणवत्ता प्रभावित होती है और व्यक्ति अनिद्रा (इन्सॉम्निया) का शिकार हो सकता है.
– सिरदर्द: लगातार तनाव और खराब नींद के कारण सिरदर्द की समस्या बढ़ जाती है.
– हार्मोनल असंतुलन: लंबे समय तक नकारात्मक ऊर्जा के प्रभाव में रहने से हार्मोनल असंतुलन, थकान और चिंता (एंग्जायटी) की स्थिति बन सकती है.
– हृदय और रक्तचाप (ब्लड प्रेशर) की समस्या: आयुर्वेद विशेषज्ञों के अनुसार, नींद की गुणवत्ता बिगड़ने पर हृदय और रक्तचाप से जुड़ी दिक्कतें बढ़ सकती हैं.
Silver Holding Rules: घर में कितनी रख सकते हैं चांदी, जानें नियम?
Learn more