Vat Savitri Vrat 2025: वट सावित्री व्रत में क्या खाएं और क्या नहीं, जान लीजिए

ज्येष्ठ अमावस्या पर सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए वट सावित्री व्रत रखती हैं.

यह व्रत निर्जला, फलाहार या जलाहार भी रखा जाता है. जान लें व्रत में क्या खाएं और क्या नहीं.

– व्रत के दौरान आप सूखे मेवे, मौसमी फल जैसे केला, अंगूर, सेब, तरबूज आदि का सेवन कर सकती हैं.

– सिंघाड़े के आटे की पूड़ी, गुड़ से बनी मीठी पूड़ी और मुरब्बा भी खाया जा सकता है.

– अगर आप जलाहार व्रत कर रही हैं तो दूध, नारियल का पानी और फलों के रस का सेवन करें.

व्रत के दौरान किन चीजों से करें परहेज

इस दिन अत्यधिक तला-भुना या मसालेदार भोजन से परहेज करना चाहिए.

– चावल, दाल और गेहूं जैसे अनाज से बनी चीजों का सेवन भी व्रत के दौरान नहीं करना चाहिए.

Mukul Dev Death: नहीं रहे ‘सन ऑफ सरदार’ एक्टर मुकुल देव