Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी में एक मैच की फीस कितनी

घरेलू क्रिकेट को अक्सर अंतरराष्ट्रीय चमक के सामने छोटा समझ लिया जाता है, लेकिन यही मंच भारतीय क्रिकेट की असली रीढ़ है.

जब विराट कोहली 15 साल बाद और रोहित शर्मा जैसे सितारे विजय हजारे ट्रॉफी में उतरते हैं, तो चर्चा सिर्फ बल्लेबाजी की नहीं होती, पैसों की भी होती है.

24 दिसंबर से शुरू हुए इस 50 ओवर के टूर्नामेंट में विराट दिल्ली की ओर से मैदान संभालेंगे, जबकि कप्तान रोहित शर्मा मुंबई के लिए खेलते नजर आएंगे.

विजय हजारे ट्रॉफी में 41 या उससे अधिक लिस्ट-ए मुकाबले खेल चुके खिलाड़ियों को प्रति मैच 60,000 रुपये मिलते हैं.

. जिन खिलाड़ियों ने 21 से 40 लिस्ट-ए मैच खेले हैं, उन्हें 50,000 रुपये प्रति मैच दिए जाते हैं.

विराट कोहली लिस्ट-ए क्रिकेट में 41 से ज्यादा मैच खेल चुके हैं, इसलिए वे बीसीसीआई की सबसे ऊंची फीस कैटेगरी में आते हैं.

इसके तहत उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी में प्रति मैच 60,000 रुपये ही मिलेंगे.

रोहित शर्मा भी लिस्ट-ए क्रिकेट में 41 से अधिक मुकाबले खेल चुके हैं, इसलिए उनकी फीस भी विराट कोहली के बराबर ही रहेगी.

कौन हैं अल हिंद एयरलाइन के मालिक, किस धर्म से रखते हैं ताल्लुक?