विनेश फोगाट को लंबे बालों का शौक, क्या है उनके चैंपियन बनने की कहानी
विनेश के पिता की मृत्यु 25 अक्टूबर 2003 को दिवाली से एक सप्ताह पहले करवा चौथ के दिन हो गई थी.
2004 में विनेश के परिवार को पता चला कि विनेश की मां प्रेमलता को कैंसर है.
फिर उनके सपनों की उड़ान भरने में उनके ताऊ ने उनका पूरा साथ दिया.
चलिए जानते है क्या है विनेश फोगाट की लंबे बालों की कहानी
विनेश याद करती हैं, "2015 में, मैं पांच महीने के लिए एक ट्रेनिंग कैंप में थी.
मेरा सपना लंबे बाल रखने का था. हालांकि मैं बहुत ज़्यादा स्टाइल के पक्ष में नहीं थी.
किस्मत अच्छी थी और मुझे शिविर में लंबे बाल रखने का मौक़ा मिला