Virat Kohli ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया, इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट लिखा

भारतीय क्रिकेट को एक हफ्ते के अंदर दो बड़े झटके लगे हैं, रोहित शर्मा के बाद अब विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है

पिछले कुछ दिनों से यह बात चल रही थी कि कोहली ने बीसीसीआई को अपने संन्यास के बारे में जानकारी दे दी है, लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें अपने फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा था

हालांकि, कोहली ने टेस्ट से संन्यास लेने का ही फैसला किया, इसी के साथ भारतीय टेस्ट क्रिकेट में एक अध्याय का अंत हो गया

भारत को इंग्लैंड का दौरा अगले महीने करना है, इस दौरान टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी

विराट ने अपने पोस्ट में लिखा, 'टेस्ट क्रिकेट में पहली बार मैंने बैगी ब्लू जर्सी 14 साल पहले पहनी थी', उन्होंने आगे अपनी टेस्ट कैप नंबर '269' के साथ 'साइनिंग ऑफ' लिखा 

कोहली ने कुल मिलाकर 123 टेस्ट खेले और इसकी 210 पारियों में 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए, इसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं

टेस्ट करियर में कोहली ने कुल 1027 चौके और 30 छक्के लगाए

Armed Forces Briefing: भारत की थल सेना, नौसेना और वायु सेना के डीजीएमओ ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जानकारी दी