Vishwakarma Puja 2023 : 50 साल बाद बन रहा दुर्लभ संयोग, जानिये पूजा महत्व...

हर साल कन्या संक्रांति के दिन विश्वकर्मा जयंती मनाई जाती है. इस साल भी विश्वकर्मा पूजा 17 सितंबर 2023 को है.

ये दिन देवताओं के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा को समर्पित है. भगवान विश्वकर्मा सृजन के देवता माने जाते हैं.

इस साल विश्वकर्मा पूजा पर 50 साल बाद बेहद दुर्लभ संयोग बन रहा है.

जिससे लोगों को करियर में बहुत लाभ मिलेगा, बस इस दिन कुछ खास उपाय जरुर करें.

विश्कर्मा पूजा 2023 मुहूर्त

सुबह का मुहूर्त

दोपहर का मुहूर्त

17 सितंबर 2023 को सुबह 07.50 -  दोपहर 12.26

17 सितंबर 2023, दोपहर 01.58 - दोपहर 03.30

शुभ योग

इस दुर्लभ योग में अमृत योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, ब्रह्म योग और द्विपुष्कर योग शामिल हैं. ये सभी शुभ योग आपके मनोकामनाओं की पूर्ति में सहायक है.

विश्वकर्मा पूजा उपाय

नौकरी में तरक्की

शुभ मुहूर्त में भगवान विश्वकर्मा की पूजा करें, उन्हें फूल, हल्दी, कुमकुम, नारियल अर्पित करें.

नौकरी में तरक्की

कुष्ठ रोगियों को फल, जल या अन्न  बांटें. इससे नौकरी में तरक्की के रास्ते खुलेंगे

आर्थिक लाभ –

कार्यस्थल पर मशीनरी की पूजा कर ऊं आधार शक्तपे नम: मंत्र का जाप करें.

आर्थिक लाभ –

इससे व्यापार अच्छा फलफूलता है. कार्य में कुशलता आएंगी, काम में विकास और धन लाभ होगा.

भाद्रपद अमावस्या : आज एकत्रित की गई कुशा एक साल तक रहती है शुद्ध, जानिए क्यों है आज के दिन का इतना ज्यादा महत्व

READ MORE