प्रेग्नेंसी में बेहद जरूरी है 

विटामिन A

करना मां की सेहत के साथ-साथ बच्चे की सेहत के लिए भी लाभदायक होता है.

प्रेग्नेंसी में विटामिन  A का सेवन

अगर शरीर में इसकी कमी होती है तो सप्लीमेंट्स का सेवन भी किया जा सकता है. विटामिन A लिवर में मौजूद घुलनशील विटामिन है. यह विटामिन गर्भ में पल रहे बच्चे के विकास के लिए तो जरूरी है.

विटामिन A की पूर्ति करेंगे ये 5 फल

1. चकोतरा

2. खुबानी

3. कीनू

4. संतरा

5. अमरुद

कितनी मात्रा में लें विटामिन A

19 साल से अधिक उम्र की प्रेग्नेंट महिलाओं को 1300 मिलीग्राम RAE प्रतिदिन

जो महिलाएं प्रेगनेंट न हों, उन्‍हें 700 मिलीग्राम RAE प्रतिदिन विटामिन ए चाहिए होता है.