विवाह पंचमी आज, राशि अनुसार राम-सीता को अर्पित करें ये चीजें

25 नवंबर 2025 को आज विवाह पंचमी के रूप में राम-सीता का वैवाहिक वर्षगांठ मनाई जा रही है.

आज पूजा में रामजी और माता सीता को राशि अनुसार कुछ चीजें अर्पित करने से इच्छा पूर्ण होती है.

– मेष (Aries)- विवाह पंचमी के दिन मेष राशि वाले वाले माता सीता और भगवान राम को लाल रंग के वस्त्र, लाल फूल और लाल चंदन अर्पित कर सकते हैं.

– वृषभ (Taurus)- आज पूजा में आप मीठा भोग, सफेद फूल या शहद अर्पित करें.

– मिथुन (Gemini)- पूजा में भगवान राम हरी इलायची और तुलसी पत्ता चढ़ाएं. साथ ही माता सीता को हरे रंग के वस्त्र या चूड़ी भी अर्पित करें.

– कर्क (Cancer)- दूध, दूध से बनी मिठाई, सफेद फूल या केसर मिश्रित खीर आदि चढ़ा सकते हैं.

– सिंह (Leo)- इस राशि के जातक पूजा में भगवान को केसर का भोग लगाएं और माता सीता को लाल रंग की चुनरी अर्पित करें.

– कन्या (Virgo)- माता सीता को हरी रंग की चूड़ी चढ़ाएं. इससे वैवाहिक जीवन में खुशियों का आगमन होगा.

तुला (Libra)- पूजा में राम और माता सीता को इत्र, गुलाब या सुगंधित फूल अर्पित करना शुभ रहेगा.

वृश्चिक (Scorpio)- पूजा में भगवान राम और सीता को सिंदूर अर्पित करें और गुड़ का भोग लगाएं.

धनु (Sagittarius)- पूजा में बेसन के लड्डू को भोग लगाएं और पीला फूल चढ़ाएं.

मकर (Capricorn)- शमी पत्र अर्पित कर भगवान की विधि-विधान से पूजा करें.

कुंभ (Aquarius)- कुंभ राशि वाले जातक तिल के लड्डू का भोग लगाएं और धूप-दीप जलाकर पूजा करें.

मीन (Pisces)- पीले फूल, मिश्री और पीले वस्त्र अर्पित कर पूजा करें.