गर्मी के तेवर से पंजाब में गिरा वोट प्रतिशत, जानिए आंकड़े
लोकसभा चुनाव के दंगल में पंजाब में एक बार फिर मतदान प्रतिशत में गिरावट दर्ज की गई.
पिछले 20 साल और लगातार 4 लोकसभा के रिकॉर्ड में इस बार 55.86 प्रतिशत मतदान हुआ.
जबकि 2019 में 65.96% और 2014 में 70.89% मतदान हुआ था.
पंजाब में इस बार जून माह में ज्यादा गर्मी पड़ना वोटिंग होना इसका मुख्य कारण बताया जा रहा है.
पंजाब में हुए इस लोकसभा चुनाव के मतदान में सबसे कम वोट अमृतसर में 50.33 फीसदी और
सबसे ज्यादा बठिंडा में 60.84 फीसदी वोट पड़े. हालांकि, ये आंकड़े अंतिम नहीं हैं और पूरे आंकड़े जल्द जारी होंगे.
मुकेश अंबानी को पीछे छोड़, गौतम अदाणी फिर बने एशिया के ‘धनकुबेर’…
Learn more