W W W: इस बॉलर ने हैट्रिक लेकर मचाई तबाही, रचा इतिहास

इंग्लैंड में इन दिनों द हंड्रेड 2025 का रोमांच अपने चरम पर है

जारी सीजन के 17वें मुकाबले में मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स ने नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स को 57 रनों से मात दी

इस मैच में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के 22 साल के युवा तेज गेंदबाज सोनी बेकर हैट्रिक लेकर तहलका मचा दिया है

वह द हंड्रेड (मेंस & वुमेंस) के इतिहास में हैट्रिक लेने कुल छठे खिलाड़ी बने हैं

वहीं अगर हम द हंड्रेड मेंस की बात करें तो वहां वो हैट्रिक लेने वाले चौथे गेंदबाज बने हैं

द हंड्रेड टूर्नामेंट में एक पारी में 100 गेंदें फेंकी जाती हैं, हर एक गेंदबाज 5 गेंदों का एक सेट डालता है

इसी तरह सोनी बेकर ने भी अपनी हैट्रिक लगातार दो सेट में पूरी की है, उन्होंने ये हैट्रिक 50वीं, 86वीं और 87वीं गेंद पर लिया

Asia Cup 2025: एक साल बाद टीम इंडिया में एंट्री मारेगा ये खिलाड़ी?