करना चाहते हैं MBBS, इंडिया से सस्ती है यहां की मेडिकल एजुकेशन
हमारे देश में मेडिकल की जितनी सीटें हैं उससे कहीं ज्यादा संख्या में हर साल कैंडिडेट्स नीट की परीक्षा देते हैं.
हालांकि इसमें से कुछ ही लोगों का सेलेक्शन होता है
ऐसे में एक बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स हर साल इंडिया के बाहर से ये डिग्री लेने के लिए निकल जाते हैं.
ऐसे में हर साल बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स इंडिया के बाहर ये डिग्री लेने के लिए निकल जाते हैं.
जानते हैं मेडिकल एजुकेशन के लिए कौन से देश चीप माने जाते हैं.
हर साल करीब 25 हजार स्टूडेंट्स बाहर से एमबीबीएस करने के लिए एडमिशन लेते हैं.
यहां पढ़ाई के साथ ही रहने का खर्च भी कम है. यहां हर साल की ट्यूशन फीस लगभग 3 लाख से 5 लाख है
रशिया...
ट्यूशन फीस साल की 3.75 लाख से लेकर 6.75 लाख तक हो सकती है.
जॉर्जिया...
ट्यूशन फीस बाकी जगहों से सस्ती साल की ढ़ाई से चार लाख तक है.
उजबेकिस्तान...
यहां पढ़ाई का साल का खर्च 3 से 5 लाख के आसपास है.
कजाकिस्तान...
यूक्रेन से 15 से 20 लाख में और चाइना से 15 से 20 लाख रुपये सालाना में एमबीबीएस किया जा सकता है
इसी तरह जर्मनी से साल के 5 से 10 लाख में, फिलिपिन्स से साल के 15 से 22 लाख में