दुनिया के 10वें सबसे अमीर शख्स वॉरेन बफेट, 95 की उम्र में हुए रिटायर

कल यानी 31 दिसंबर 2025 को दुनिया के सबसे बड़े निवेशक वॉरेन बफेट रिटायर हुए. वह 95 साल के हैं.

पिछले 60 सालों से वह बर्कशायर हैथवे के CEO का पद संभाल रहे थे. आज से वह इस पद से मुक्त हो जाएंगे.

वॉरेन बफेट दुनिया के 10वें सबसे अमीर इंसान है. फोर्ब्स के अनुसार, बर्कशायर हैथवे के CEO वॉरेन बफेट की कुल संपत्ति $148.1 बिलियन है.

2020 के फोर्ब्स आर्टिकल के अनुसार, बफेट 67.5 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ जेफ बेजोस और बिल गेट्स के बाद तीसरे नंबर पर थे.

बफेट ने अपनी 99% दौलत दान करने का वादा किया है. उन्होंने पहले ही $60 बिलियन दान कर दिए हैं, जिसमें से $40 बिलियन गेट्स फाउंडेशन को दिए हैं.

उनकी इन्वेस्टमेंट कंपनी बर्कशायर हैथवे दुनिया की सबसे बड़ी इन्वेस्टमेंट फर्म है. कंपनी के पास 34 लाख रुपये का कैश है.

95 की उम्र में रिटायर हुए वॉरेन बफेट, 60 साल बाद छोड़ी CEO की कुर्सी