राजघराने से था ताल्लुक, जानिये शादी के बाद किरण से कैसे बनी माधवी राजे सिंधिया...

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का आज (15 मई) सुबह निधन हो गया

वह पिछले तीन महीने से बीमार थीं, उनका दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा था

माधवी राजे सिंधिया का ताल्लुक नेपाल राजघराने से रहा है, शादी से पहले उनका नाम किरण राजलक्ष्मी देवी था.

माधवराव से विवाह के बाद मराठी परंपरा के तहत नाम बदलकर माधवी राजे सिंधिया हो गया था

माधवी राजे सिंधिया मूलतः नेपाल की रहने वाली हैं, उनका परिवार वहां के राजघराने से जुड़ा रहा है

उनके दादा शमशेर जंग बहादुर राणा नेपाल के पीएम भी रह चुके हैं

विवाह से पहले उनका नाम प्रिंसेस किरण राज्यलक्ष्मी देवी था। 1966 में उनका विवाह ग्वालियर के सिंधिया राजपरिवार के राजकुमार माधवराव सिंधिया से हुआ था

मराठी परंपरा के अनुसार शादी के बाद उनका नाम बदल गया और उनका नया नाम माधवी राजे सिंधिया हो गया

पहले उन्हें महारानी कहा जाता था लेकिन, माधवराव के निधन के बाद उन्हें राजमाता कहा जाने लगा.

क्या है जिरेटोप, जिसे शिवाजी ने पहना…अब मोदी के पहनने पर क्यों मचा बवाल